टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दर्दनाक और दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट 10 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं और समय उनका निधन हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि कोटा स्थित वीर शर्मा के घर में अचानक आग लग गई जिसमें वीर के साथ उनके बड़े भाई शौर्य भी जलकर मर गए। एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों के यूं चले जाने से पूरे मोहल्ले के साथ टीवी इंडस्ट्री में भी शो की लहर दौड़ गई है।
कौन थे वीर शर्मा?
वीर शर्मा और शौर्य शर्मा टीवी एक्ट्रेस रीता शर्मा के बेटे थे। रीता क्राइम्स एंड कन्फेक्शन और चाहते जैसे टीवी शोज में नजर आई थी। वही वीर शर्मा ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में टीवी सीरियल वीर हनुमान में लक्ष्मण का किरदार निभाया था जिससे उनको एक खास पहचान मिली थी।
बताया जा रहा है कि वीर शर्मा फिलहाल एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे लेकिन मूवी रिलीज होने से पहले यह दर्दनाक हादसा हो गया। दोनों बेटों की इतनी कम उम्र में दर्दनाक मौत के चलते पूरा परिवार टूट गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब वीर और शौर्य घर पर अकेले थे उनके पिताजी जितेंद्र शर्मा जो कोटा में कोचिंग इंस्टिट्यूट चलते हैं एक धार्मिक कार्यक्रम में लगे हुए थे। वही मां रीता मुंबई में शूटिंग कर रही थी।
इस दौरान घर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई और देखते ही देखते पूरे घर में धुआं हो गया पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक हादसे के बाद वीर और शौर्य के पेरेंट्स का दुख शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। गहरे सदमे के बावजूद जितेंद्र शर्मा ने इंसानियत के मिसाल पेश की और अपने दोनों बेटे की आंखें दान कर दी ताकि उनकी रोशनी से कोई और जिंदगी रोशन हो सके।
वीर शर्मा की असमय मौत की खबर सुनकर टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई सेल्ब्स सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए इस दर्दनाक घटना पर दुख जता रहे हैं।
