अल्मोड़ा: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भैसियाछाना के अंतर्गत प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. बीबी जोशी के मार्गदर्शन में 40 वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े (25 अगस्त 2025 से 8 सितम्बर 2025 तक) का शुभारम्भ किया गया।
जिसके उपलक्ष्य में प्रा स्वा केंद्र बाड़ेछीना में 27 अगस्त और 28 अगस्त को प्रा. स्वा. केंद्र भैंसियाछाना नेत्रदान जागरूकता विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इन संगोष्ठीयो में दृष्टिमितिज्ञ (optometrist) रेनू जोशी द्वारा लोगो को नेत्रदान की महत्ता और आवश्यकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, उनके द्वारा लोगो को बताया गया कि भारत में लाखो लोग कॉर्नियल नेत्रहीनता (Corneal blindness) से पीड़ित हैं जिनमे काफी संख्या कम उम्र के बच्चो की भी है और नेत्रदान के द्वारा उनका उपचार संभव है।
अतः अधिक से अधिक लोगो को नेत्रदान के लिए आगे आना चाहिए, संगोष्ठी में प्रा स्वा केंद्र बाड़ेछिना और प्रा. स्वा. केंद्र भैंसियाछाना के चिकित्साधिकारियो द्वारा लोगो को बरसात के मौसम में नेत्र सुरक्षा संबंधी उपायो और अन्य बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में बताया गया।
संगोष्ठीयों में चिकित्सालय के समस्त स्टॉफ व काफी संख्या में ग्रामीणों द्वारा भागीदारी की गयी, संगोष्टी के पश्चात नेत्र शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमे मरीजो की नेत्र जाँच की गयी और जरूरतमंद मरीजो को निशुल्क दवा वितरित की गयी,
दृष्टिमितिज्ञ रेनू जोशी द्वारा बताया गया कि 8 सितम्बर 2025 तक अर्थात नेत्रदान पखवाड़े की समाप्ति तक लगभग प्रतिदिन भैसियाछाना ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों, पॉलिटेक्निक संस्थानो, आईटीआई संस्थाओ और गांवो में नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम और नेत्र शिविर आयोजित किये जाते रहेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग नेत्रदान हेतु प्रेरित किया जा सकें।
