बदरीनाथ धाम से केदारघाटी की ओर लौट रहे एक हेलीकॉप्टर को मंगलवार को आपात स्थिति में उतारना पड़ा। राहत की बात यह रही कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
मिली जानकारी के अनुसार हिमालयन हेली कंपनी का यह हेलीकॉप्टर बदरीनाथ धाम से सेरसी की ओर लौट रहा था। लेकिन रास्ते में विजिबिलिटी बहुत कम हो गई। स्थिति को समझते हुए पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को ऊखीमठ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में सुरक्षित उतारा। यह पूरी लैंडिंग प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी की गई। मैदान में आपात लैंडिंग के समय किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
स्थानीय लोगों ने जब हेलीकॉप्टर को नीचे उतरते देखा तो थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी जरूर मची। लेकिन बाद में जब यह स्पष्ट हुआ कि यह एक एहतियातन लैंडिंग है तो सभी ने राहत की सांस ली।
करीब एक घंटे तक हेलीकॉप्टर वहीं खड़ा रहा। मौसम में थोड़ा सुधार आने के बाद लगभग चार बजे उसने दोबारा उड़ान भरी और अपनी मंजिल की ओर रवाना हो गया। इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और सभी यात्री सकुशल हैं।