त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिन क्षेत्रों में दूरसंचार कनेक्टिविटी नहीं है, उन एरिया में पुलिस के वायरलेस और सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी नोडल अफसर के साथ बैठक करके अलर्ट जारी किया है।
वर्चुअल माध्यम से लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, परिवहन, पुलिस, प्रशासन, आपदा प्रबंधन आदि सभी संबंधित विभागों के नोडल अफसरों के साथ राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बैठक की। उन्होंने सभी विभागों को स्पष्ट कहा कि चुनाव अवधि के दौरान सभी के कंट्रोल रूम 24 घंटे चलेंगे। कहीं से भी कोई सूचना आने पर तत्काल उसका निस्तारण करने के लिए टीमें प्रतिबद्ध रहेंगी।
निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार का कहना है कि अगर कहीं सड़क बाधित होती है तो लोनिवि से लेकर संबंधित सभी विभाग न्यूनतम समय में उस पर यातायात सुचारू करेंगे।
सभी नोडल अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी पोलिंग पर्टियां अपने गंतव्य तक समय से पहुंचें, यह सुनिश्चित किया जाए। संचार व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश भी दिए।
मौसम की गतिविधियों के साथ सड़क मार्ग, आपदा की स्थिति पर भी सभी जिला अधिकारियों के साथ प्रेषक की नजर भी रहेगी। निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल ने बताया कि निर्वाचन में लगी सभी टीमें उनके जिम्मेदार अफसर अलर्ट मोड पर हैं। सबका एक ही उद्देश्य है की पोलिंग पार्टियों का आवागमन व चुनाव सुरक्षित रहे।
