एकनाथ शिंदे ने किया बड़ा ऐलान, जिस घोड़ेवाले आदिल हुसैन ने पहलगाम हमले में गंवाई जान, उसके परिवार को मिलेगी इतनी धनराशि

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जब पर्यटकों पर हमला हुआ तो अपनी जान की परवाह किए बिना पर्यटकों की रक्षा करने वाले स्थानीय युवक सैय्यद…

n6617792681745657740233470819cb1a4b9a39e970d86c299f04a9894730c1f2ca5657de283a251f479a82

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जब पर्यटकों पर हमला हुआ तो अपनी जान की परवाह किए बिना पर्यटकों की रक्षा करने वाले स्थानीय युवक सैय्यद आदिल हुसैन शाह की अब हर जगह खूब तारीफ हो रही है।

शाह को आतंकियों ने गोली मार दी। मानवता और साहस का परिचय देने वाले सैय्यद आदिल हुसैन शाह की मौत पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुख जताया है और इसके साथ ही व्यक्तिगत रूप से उनके परिवार को ₹500000 की सहायता राशि प्रदान करने के लिए कहा है।


पहलगाम पहुंचे शिवसेना कार्यकर्ताओं और सरहद संस्था के पदाधिकारी के माध्यम से सैय्यद के परिवार को यह धनराशि दी जाएगी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सैयद के परिवार को ढांढस बंधाया। इस समय स्थानीय विधायक सईद रफीक शाह भी उपस्थित थे।


सय्यद आदिल 20 वर्ष के थे वह पहलगाम में पर्यटकों को घोड़े पर सवारी करवाने का काम करते थे जिस पर्यटक को वह घोड़े पर ले जा रहे थे उसे बचाने के प्रयास में उन्होंने जान की बाजी लगा दी।

जब सामने आतंकवादी आए तो सैय्यद ने साहस दिखाते हुए एक आतंकवादी की राइफल खेलने की कोशिश की लेकिन आतंकियों ने उन पर गोली चला दी जिससे उनकी मौत हो गई।


पहलगाम में हमले के बाद जम्मू और कश्मीर में घूमने गए महाराष्ट्र के कई पर्यटक वहीं फंसे रह गए थे। उनकी मदद के लिए उप-मुख्यमंत्री शिंदे 23 अप्रैल की रात को श्रीनगर पहुंचे। वहां पहुंचते ही उन्होंने एयरपोर्ट के पास बने कैंप में जाकर महाराष्ट्र के पर्यटकों से मुलाकात की।

इसके अगले दिन वो महाराष्ट्र वापस लौटे।
आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाते हुए हमला किया था। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई।