उत्तराखंड में महसूस हुए भूकंप के झटके

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में शुक्रवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। यह झटका नेपाल सीमा…

"Earthquake Detector is now in your smartphone, you will get alert as soon as an earthquake occurs

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में शुक्रवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। यह झटका नेपाल सीमा से सटे धारचूला क्षेत्र में अधिक तेज था। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 3.5 मैग्नीट्यूड थी और इसका केंद्र नेपाल सीमा के पास था।

शाम 7:16 बजे आए इस भूकंप के दौरान नेपाल से सटे काली नदी किनारे के इलाकों में कंपन अधिक महसूस किया गया, जबकि अन्य स्थानों पर कुछ ही लोगों को इसका आभास हुआ। हालांकि, अब तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

उत्तराखंड भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आता है और यहां समय-समय पर हल्के झटके महसूस किए जाते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के छोटे झटके बड़े भूकंप की चेतावनी हो सकते हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।