shishu-mandir

Earthquake in Uttarakhand : भूकंप से कापी उत्तराखंड में धरती , इन जिले में महसूस हुए भूकंप के झटके

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

Earthquake in Uttarakhand : उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है। उत्तराखंड में समय-समय पर प्राकृतिक आपदाएं तथा भूकंप के झटके हमें देखने को मिलते हैं। कभी यह झटके ज्यादा तेज होते हैं, तो कभी ये झटके हल्के होते हैं। ऐसे ही भूकंप के झटके फिर से उत्तराखंड में महसूस किए गए है।

new-modern
gyan-vigyan

आज दोपहर करीब 12:36 पर उत्तराखंड में भूकंप ( Earthquake in Uttarakhand ) के झटके महसूस किए गए। Richter Scale पर इन भूकंप के झटकों की तीव्रता करीब 3.6 रिएक्टर स्केल मापी गई है और यह भूकंप के झटके उत्तराखंड के Uttarkashi जिले में महसूस किए गए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 8 जुलाई को पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

saraswati-bal-vidya-niketan

National center for seismology के द्वारा ट्वीट करते हुए जानकारी दी गई की उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 3.6 रिएक्टर स्केल की तीव्रता से Earthquake के झटके महसूस किए गए हैं। आपको बता दें कि यह झटके ज्यादा तेज नहीं थे लेकिन फिर भी लोगों में इसके कारण दहशत देखी गई।