द्वाराहाट: अनारक्षित सीट‌ पर कुन्ती फुलारा ने जीत की दर्ज,उपपा ने दी बधाई

अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के जिला अध्यक्ष महेश फुलारा की पत्नी कुंती फुलारा ने 7 मल्ली बिठौली (द्वाराहाट) सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) का…

Screenshot 20250731 211643

अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के जिला अध्यक्ष महेश फुलारा की पत्नी कुंती फुलारा ने 7 मल्ली बिठौली (द्वाराहाट) सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) का चुनाव जीत लिया है।
सामान्य सीट से चुनाव लड़ रहीं कुंती फुलारा ने बेहद कड़े मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 7 वोटों से हराया

इस सीट पर मतपत्रों में गड़बड़ी के चलते 30 तारीख को पुनर्मतदान कराया गया था, जिसमें जनता ने कुंती फुलारा पर भरोसा जताया। उन्होंने इस जीत को जनता के संघर्षों और जनराजनीति की जीत बताया है।
उपपा का कहना है कि शराब और पैसों के प्रभाव से दूर, जनता के विश्वास और समर्थन से हासिल यह जीत एक नई राजनीति की दिशा में एक मजबूत कदम है।