उत्तर प्रदेश गाजीपुर में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जीजा बबलू उर्फ दिनेश ने अपने साले रामबाबू यादव और पड़ोसी पियूष को गोली मार दी। इस घटना में 26 वर्षीय रामबाबू के पीठ में गोली लगी पीयूष की कलाई में गोली लगी।
दोनों घायलों को तुरंत सैदपुर सामुदायिक केंद्र में ले जाया गया जहां उन्हें बेहतर इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया।पुलिस ने मौके से गोली के खोखे बरामद किए हैं।
यह मामला सैदपुर थाना क्षेत्र के टोडरपुर गांव का है रामबाबू के मौखिक बयान के आधार पर आरोपी बबलू की तलाश शुरू कर दी गई है।
फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों का कहना है कि जीजा-साले के बीच पहले विवाद हुआ। किसी ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों पक्षों को समझा रही थी। इसी बीच बबलू ने गोली चला दी।
घटना के बाद से आरोपी बबलू फरार हो गया पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
सैदपुर थाना क्षेत्र प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और जल्दी आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत फैल गई है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।