द्वाराहाट के डॉ. राजकुमार उपाध्याय अमेरिका में होंगे सम्मानित

द्वाराहाट:: द्वाराहाट के बमनपुरी गांव निवासी टेलीमैटिक्स विकास केंद्र (सी-डॉट) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ राजकुमार उपाध्याय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित आईईईई एसए कॉर्पोरेट…

Screenshot 2025 0917 090242

दूरसंचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य पर आईईईई एसए कॉर्पोरेट पुरस्कार से होंगे सम्मानित

द्वाराहाट:: द्वाराहाट के बमनपुरी गांव निवासी टेलीमैटिक्स विकास केंद्र (सी-डॉट) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ राजकुमार उपाध्याय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित आईईईई एसए कॉर्पोरेट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान उन्हें 7 दिसंबर 2025 को अमेरिका के जर्सी सिटी स्थित द वेस्टिन जर्सी सिटी न्यूपोर्ट में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।


आईईईई मानक संघ (आईईईई एसए) ने यह पुरस्कार सी-डॉट को वायरलेस ब्रॉडबैंड, ग्रामीण सामाजिक शिक्षा और दूरसंचार शिक्षा में मानकों को आगे बढ़ाने तथा भारत से मानक-आधारित नवाचार के लिए वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त ढाँचा तैयार करने में अहम योगदान के लिए घोषित किया है।
आईईईई एसए की पुरस्कार एवं मान्यता समिति (एआरकॉम) की अनुशंसा और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की स्वीकृति के बाद यह निर्णय लिया गया। इस सम्मान को पाना सी-डॉट और भारत दोनों के लिए गौरव की बात माना जा रहा है।


डॉ उपाध्याय की उपलब्धि पर विधायक मदन सिंह बिष्ट, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक महेश नेगी, पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, अनिल शाही सुधीर मठपाल, भूपेंद्र कांडपाल, संजू मठपाल, उमेश उपाध्याय सहित विभिन्न संगठन के लोगों ने खुशी जताई है।