उत्तराखंड के सात मेडिकल कॉलेजों में स्थाई प्राचार्यों की तैनाती कर दी गई है, डीपीसी के पश्चात शासन में पदोन्नति प्रदान कर सूची जारी कर दी है।
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य का दायित्व निभा रहे डॉक्टर सीपी भैसोड़ा को इसी कॉलेज में स्थाई प्राचार्य बनाया गया है।
शनिवार को मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ की ओर से प्राचार्य भैसोड़ा को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी गई।
बताते चलें कि शासन ने चिकित्सा शिक्षा अनुभाग के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में प्राचार्यों की तैनाती कर दी है। जारी आदेश के अनुसार हल्द्वानी, देहरादून, श्रीनगर, अल्मोड़ा, हरिद्वार, रुद्रपुर एवं पिथौरागढ़ के कुल सात राजकीय मेडिकल कॉलेजों में स्थायी प्राचार्य नियुक्त किए गए हैं।
- डॉ. अरुण जोशी – राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी
- डॉ. अजय आर्य – अस्थायी रूप से प्रभार, अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तराखंड
- डॉ. गीता जैन – राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून
- डॉ. चन्द्र प्रकाश – राजकीय मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा
- डॉ. चन्द्र मोहन सिंह रावत – राजकीय मेडिकल कॉलेज, हरिद्वार
- डॉ. गोविन्द सिंह तितियाल – राजकीय मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर
- डॉ. अरविन्द कुमार सिंह – राजकीय मेडिकल कॉलेज, पिथौरागढ़.
alt="" class="wp-image-272857"/>