क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है कि जो आप सोच रहे होते हैं इंस्टाग्राम पर वही ऐड दिखाए जाते हैं? जानिए वजह और बचने के आसान तरीके

इंस्टाग्राम पर कभी-कभी हमें इतना ज्यादा पर्सनल ऐड दिखाया जाता है कि हमें लगता है कि वह हमारी बातें सुन रहा है। हां ये बात…

n698802159176966532455929bc4948a14fa997776bc79a811a9a50107aaa07e6bdd464639c103c9d15da23

इंस्टाग्राम पर कभी-कभी हमें इतना ज्यादा पर्सनल ऐड दिखाया जाता है कि हमें लगता है कि वह हमारी बातें सुन रहा है। हां ये बात सही है कि इस टॉपिक पर खुद इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी (Adam Mosseri) ने कहा था कि कंपनी आपके मोबाइल के माइक से आपकी बातें नहीं सुनती फिर यह सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्यों होता है कि अभी किसी चीज पर बात हुई और थोड़ी देर बाद उसी से जुड़े ऐड आपको दिखाने लगते हैं आईए जानते हैं


Instagram इतने ज्यादा पर्सनल ऐड्स कैसे दिखाता है?


Mosseri ने पिछले साल बताया था कि इंस्टाग्राम आपकी ऐप के अंदर की एक्टिविटी को ध्यान से एनालाइज करता है। आप क्या सर्च करते हैं, किन पोस्ट पर कमेंट करते हैं, क्या सेव करते हैं ये सब बातें इंस्टाग्राम को पता चलता रहता है। इसके अलावा Meta Pixel और cookies की मदद से आपकी दूसरी वेबसाइट्स पर की गई एक्टिविटी भी ट्रैक की जाती है. इन्हीं सब डेटा के बेस्ड पर आपको बेहद पर्सनलाइज्ड ऐड्स दिखाए जाते हैं।


Instagram पर पर्सनलाइज्ड ऐड्स दिखना कैसे बंद करें?


अगर आप चाहते हैं कि इंस्टाग्राम आपको बार-बार आपकी पसंद के हिसाब से ऐड ना दिखाएं तो आपको कुछ बातें पता होनी चाहिए। मेटा ने अपने सभी प्लेटफार्म के ऐड सेटिंग्स को एक ही जगह यानी अकाउंट सेंटर में शिफ्ट किया है और सबसे अच्छी बात यह है कि यहीं से आप ऐड ट्रैकिंग को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं।


पहला तरीका- Meta Accounts Centre के जरिए
Instagram ऐप खोलें
अपने प्रोफाइल पर जाएं और ऊपर दाईं तरफ बने तीन लाइन पर टैप करें।
अब Accounts Centre पर क्लिक करें।
नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Ad preferences चुनें।
इसके बाद Manage info पर जाएं और Activity information from ad partners पर टैप करें
अब Review setting सेलेक्ट करें।
यहां आपको जो ऑप्शन दिखे, उसमें ‘No, don’t make my ads more relevant by using this information’ को चुन लें।


दूसरा तरीका- Meta Activity को डिस्कनेक्ट करेंफिर से Accounts Centre में जाएं
वहां Your information and permissions ऑप्शन चुनें
अब Your activity off Meta technologies पर टैप करें
इसके बाद Disconnect specific activity सेलेक्ट करें
यहां आपसे सेटिंग कंफर्म करने के लिए पासवर्ड डालने को कहा जाएगा
अगर आप इसे हमेशा के लिए बंद करना चाहते हैं, तो Manage future activity पर टैप करें
अब Disconnect future activity चुन लें


जान लें ये जरूरी बातें
आपको बता दे कि इन सेटिंग्स को ऑन करने से इंस्टाग्राम या मेट की दूसरी ऐप्स पर ऐड्स के नंबर्स कम नहीं होगी। फर्क सिर्फ इतना होगा कि आपको आपकी एक्टिविटी और हिस्ट्री के बेस्ड पर दिखने वाले पर्सनलाइज्ड ऐड्स कम नजर आएंगे। मेटा सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही नहीं, बल्कि अब WhatsApp के स्टेटस देखते समय भी ऐड्स दिखाने लगा है।

Leave a Reply