shishu-mandir

रात को मुनस्यारी अस्पताल पहुंचे डीएम, स्टाफ मिला नदारद

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan


दो दिवसीय भ्रमण पर डीएम ने मुनस्यारी में आपदा से नुकसान का लिया जायजा

पिथौरागढ़। तहसील मुनस्यारी के दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर नुकसान का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय और राजकीय इंटर कॉलेज मुनस्यारी का भी निरीक्षण किया। इससे पूर्व सोमवार देर रात जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई तथा आवश्यक व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश दिये।

कर्मचारी अनुपस्थित और मिली अन्य खामियां


चिकित्सा कर्मियों के अनुपस्थिति होने तथा सफाई व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सीएचसी में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन सीमांत क्षेत्र के लोगों व आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के हरसंभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।