एक्शन में डीएम, एई और जेई का वेतन रोका

  पिथौरागढ़। तहसील धारचूला के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यो का जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।…

f7f655281f49000e97410dc15cb4b3c0
 

पिथौरागढ़। तहसील धारचूला के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यो का जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने लंबे समय से बंद दारमा घाटी रोड को खोलने में हो रही देरी पर सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जताई और अग्रिम आदेशों तक सहायक अभियंता तथा अवर अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश दिये। साथ ही मानसून काल के दौरान विभाग के अधिशासी अभियंता को क्षेत्र में तैनात रहने को कहा।   

  आपदाग्रस्त क्षेत्रों में हालात का जायजा लेने जिलाधिकारी विगत दिवस धारचूला पहुंचे और तवाघाट-सोबला बन्द मोटर मार्ग व काली नदी किनारे घटखोला क्षेत्र में सिंचाई विभाग की ओर से कराये जा रहे सुरक्षात्मक व बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बंद दारमा घाटी मार्ग को जल्द खोलने के लिए अतिरिक्त मशीनों के साथ मैन पावर बढ़ाने और यातायात के लिए मार्ग खुलने तक सीपीडब्लूडी अधिकारियों को क्षेत्र में ही तैनात रहने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मार्ग खोलने की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट एसडीएम धारचूला को उपलब्ध कराने और जरूरत पड़ने पर रात में भी मार्ग खोलने कार्य करने को कहा। इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग से अस्का लाइट भी उपलब्ध कराने के निर्देश एसडीएम को दिए।

       जिलाधिकारी ने बीआरओ के अधिकारियों को भी शीघ्र कनेक्टिविटी बहाल करने को कहा। उन्होंने एसडीएम धारचूला अनिल कुमार शुक्ला को निर्देश दिए कि मार्ग बंद होने से क्षेत्र में किसी भी प्रकार की खाद्यान्न व आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होनी चाहिए और इसके लिए राजस्व, खाद्य आपूर्ति, ग्राम्य विकास विभाग की टीम को क्षेत्र में भेजा जाए। निरीक्षण के दौरान बीआरओ के कमांडर कर्नल एनके शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।