रामलीला के मंच पर गूंजे पेपर लीक के डायलॉग्स, हाकम सिंह के नाम पर हुआ व्यंग्य, वीडियो वायरल

पिथौरागढ़ में इन दिनों रामलीला का मंचन हो रहा है। लेकिन इस बार मंच पर दिखाई गई झलक ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया। वजह…

1200 675 25090634 thumbnail 16x9 hg

पिथौरागढ़ में इन दिनों रामलीला का मंचन हो रहा है। लेकिन इस बार मंच पर दिखाई गई झलक ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया। वजह बनी उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक का मामला। टकाना में हो रही रामलीला के दौरान रामदरबार का दृश्य जब मंचित हुआ तो कलाकारों ने संवादों के जरिए इस मुद्दे को मंच पर ला दिया। पात्रों ने न सिर्फ पेपर लीक का जिक्र किया बल्कि मुख्य आरोपी हाकम सिंह का नाम भी लिया।

उत्तराखंड में पेपर लीक की गूंज पहले से ही सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक सुनाई दे रही थी। लेकिन अब यह मंच तक पहुंच गई है। पिथौरागढ़ की इस रामलीला का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कलाकार व्यंग्य भरे अंदाज में भर्ती घोटाले पर तंज कसते दिखाई देते हैं।

टकाना की मशहूर रामलीला में उस दिन सीता स्वयंवर का मंचन चल रहा था। जब स्वयंवर में शामिल कलाकार अपना परिचय दे रहे थे तो एक पात्र ने खुद को श्रीलंका का राजा बताते हुए संवाद में जोड़ दिया कि खबर आई है कि उत्तराखंड में पटवारी भर्ती का पेपर लीक हो गया है। उसने यहां तक कह दिया कि इसमें हाकम सिंह का नाम सामने आया है।

रामलीला के तीसरे दिन का यह दृश्य और भी रोचक हो गया। जब भगवान राम द्वारा शिव धनुष तोड़ने और रावण के शक्ति प्रदर्शन के बीच अचानक पेपर लीक पर कटाक्ष किया गया। दरबार में रावण ने कहा कि लंका में सब ठीक है। लेकिन उत्तराखंड में पटवारी परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। यह सुनकर दर्शकों की हंसी छूट गई और पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा।

सुमति और विमति का किरदार निभा रहे कलाकारों ने भी इस मुद्दे को संवादों में पिरो दिया। एक पात्र ने कहा कि उन्हें तो इसकी जानकारी ही नहीं थी। जबकि दूसरा बोला कि उसने तो परीक्षा का फॉर्म ही नहीं भरा था। इस पूरे कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर हो रही थी और इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। फेसबुक इंस्टाग्राम और एक्स जैसे प्लेटफार्म पर लाखों लोग इसे अब तक देख चुके हैं।

यह अनोखा अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। और इस बात की मिसाल भी कि किस तरह कला और मंचन के जरिए समाज के अहम मुद्दों को उठाया जा सकता है।