shishu-mandir

धौलछीना में शुरू हुई 11 दिवसीय रामलीला, पहले दिन हुआ राम जन्म का मंचन

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

धौलछीना। धौलछीना में 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ जिला अधिकारी अल्मोड़ा के प्रतिनिधि खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं को संरक्षित रखने के लिए इस प्रकार के धार्मिक आयोजन बहुत जरूरी है।

प्रथम दिवस में नटी सूत्रधार प्रवेश, रावण, कुंभकरण एवं विभीषण तपस्या ,रावण का कैलाश पर्वत उठाना ,नारद मोह, दशरथ जी का पुत्रेष्टी यज्ञ, राम जन्म के दृश्यों का मंचन किया गया। मंचन के दौरान महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटक रहा आकर्षण का केंद्र ।प्रथम दिवस में विशिष्ट अतिथि हरीश ढैला रहे तथा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कैलाश डोलिया ने किया। रामलीला देखने के लिए देर रात तक दर्शक जमे रहे।