अल्मोड़ा

अल्मोड़ा:: नंदादेवी रामलीला में धनुष यज्ञ मंचन की धूम, लक्ष्मण- परशुराम संवाद को खूब मिली तालियां

IMG 20231018 WA0021

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

Almora: Dhanush Yagya staged in Nandadevi Ramlila, Lakshman-Parashuram dialogue got a lot of applause

अल्मोड़ा:: श्री नंदादेवी रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रामलीला (Nandadevi Ramlila)मंचन के तृतीय दिवस में सीता स्वयंवर (धनुष यज्ञ) और परशुराम लक्ष्मण संवाद मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे।

Nandadevi Ramlila


नंदादेवी मंदिर प्रांगण में 160 वर्षों से अधिक समय से रामलीला मंचन किया जाता रहा है। कुमाऊं की सबसे प्राचीनतम और एतिहासिक रामलीला के तृतीय दिवस की लीला का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने किया।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रामलीला समाज में मानवता और जीवन के सार्थक मूल्यों का सन्देश देती है। प्रभु श्री राम का जीवन आदर्शों से भरा हुआ है, उनके जीवन में त्याग व अपने वचन के पालन के लिए कठोरतम कष्ट सहन करने की शक्ति भी दिखाई देती है।

आज के युग में हम सभी को प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र को आत्मसात करने की आवश्यकता है और नई पीढ़ी को श्रीराम के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सभासद राजेंद्र तिवारी, रमा जोशी भाजपा जिला कार्यकारणी सदस्य, दि कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक लि. के शाखा प्रबंधक हिमांशु साह, रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक कमल साह, वरिष्ठ पत्रकार किशन जोशी, मनी नमन, उपस्थित थे।


संचालन समिति के सचिव और सभासद अर्जुन सिंह बिष्ट 'चीमा' ने किया। समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मेऱ द्वारा सबका स्वागत किया गया।
खचाखच भरे मंदिर प्रांगण में सीता स्वयंवर और लक्ष्मण परशुराम संवाद का लोगों ने खूब आंनद उठाया।

यह भी पढ़े   जीआईसी स्यालीधार में आयोजित हुई विज्ञान प्रतियोगिताएं (Science competitions), विद्या, धान्या,पायल व कंचन रहीं अव्वल


जनक की भूमिका में शशि मोहन पांडे, राम की भूमिका में हर्ष जोशी, लक्ष्मण की भूमिका में अभिनव मेहरा, सीता की भूमिका में किरन परगाई, विश्वामित्र द्रोण नेगी, सुनैना की भूमिका के प्रेरणा कांडपाल, रावण की भूमिका में हरी विनोद साह, बन्दीजन की भूमिका में शेखर सीजवाली, सिद्धार्थ साह, नेपाली राजा नीरज कुमार, कुमाऊनी राजा दीपक तिवारी, कालाधारी राजा की भूमिका में जगदीश बिष्ट, हिमांचली राजा पार्थ पांडे, घमंडी राजा दीवान बिष्ट, बाणासुर की भूमिका में हेमंत मेहरा, शिव की भूमिका में समिति के कोषाध्यक्ष धनंजय साह और परशुराम का अभिनय परितोष जोशी ने किया। साज पर अमित बुधोड़ी, शेखर सीजवाली और अनिल सनवाल रहे।
इस अवसर पर अतुल वर्मा, महेंद्र सिंह बिष्ट, संदीप साह, राजेश पलनी, हरीश बिष्ट, कविश अरोरा, राजकुमार बिष्ट, गणेश मेऱ, राजेंद्र रौतेला, मोहन जोशी, भावना वर्मा, सुमन सनवाल, दीपक वर्मा, लोकेश तिवारी, संजय साह, संतोष मिश्रा, नवल बिष्ट, चंद्र मोहन परगाई, गोलू भट्ट, विशाल जोशी, नमन बिष्ट, आदित्य बिष्ट, आयुष वर्मा समेत समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य रामलीला(Nandadevi Ramlila) मंचन में शामिल रहे।

Related posts

जनकल्याण के कार्यों को समर्पित रहेगा अभव्या फाउंडेशन

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुरक्षाकर्मी समेत समर्थक पर मुकदमा दर्ज

editor1

Almora: स्वच्छता को लेकर प्राथमिक विद्यालय सिराड़ के बच्चों ने निकाली जागरुकता रैली,एसएमसी व शिक्षकों ने चलाया सफाई अभियान

editor1