छल से सीता का हरण कर ले गया बहरूपिया रावण

धानाचूली रामलीला में उमड़ रही दर्शकों की भीड़ धानाचूली सहयोगी| धानाचूली में नव जागृति श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रही रामलीला मंचन के…

धानाचूली रामलीला में उमड़ रही दर्शकों की भीड़

धानाचूली सहयोगी|
धानाचूली में नव जागृति श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रही रामलीला मंचन के सप्तम दिवस पर रावण  ने जोगी वेश बनाकर  सीता का हरण किया। वही राम और लक्ष्मण सीता की खोज में वन-वन भटकते है।राम अजय, लक्ष्मण पंकज, सीता योगेश,रावण की भूमिका में राम सिंह रहे।मंचन के दौरान कमेटी अध्यक्ष भूपाल सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान हंसा लोधियाल, जोध सिंह, नर सिंह,गोपाल सिंह, दीवान सिह, मुकेश चन्द्र,पान सिंह, गणेश राम, धन सिंह, हरीश सिंह, चन्दन सिंह, कृष्ण सिंह, लक्षमण सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

IMG 20181027 WA0204

फोटो- योगी के वेश में रावण।