हिम सरोवर में लगातार स्नान कर रहे हैं श्रद्धालु लेकिन पहाड़ों पर पड़ रही है कड़ाके की ठंड, निकले गर्म कपड़े बाहर और हुई तेज बारिश भी

Advertisements Advertisements उत्तराखंड में लगातार तेज बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ों में हो रही बारिश से ठंड भी काफी ज्यादा बढ़ गई है जिस…

n6670788751749022365850702d868a82497a81a48d907e58f45d43cb90af6f5b36edeb7412eda5846da93b
Advertisements
Advertisements

उत्तराखंड में लगातार तेज बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ों में हो रही बारिश से ठंड भी काफी ज्यादा बढ़ गई है जिस कारण लोगों के गर्म कपड़े भी निकल आए हैं।

बारिश के कारण अचानक तापमान में भारी गिरावट आ गई है। श्रीनगर गढ़वाल में ठंड बढ़ने से लोगों को मजबूरन गर्म कपड़े पहनना पड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जून महीने में पहली बार ऐसी ठंड पड़ रही है।

बच्चों और बुजुर्गों को सर्दी और खांसी की भी दिक्कत हो रही है। कई जगह बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। वही हेमकुंड साहिब में मौसम बिगड़ने से हल्की बर्फबारी भी हुई जिससे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।


तापमान में गिरावट के बाद श्रद्धालुओं के आस्था काम नहीं हो रही है। भारी ठंड में श्रद्धालु हिम सरोवर में स्नान कर रहे हैं। इसके बाद वह गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा रहे हैं।

श्रद्धालुओं के आस्था और उत्साह देखने लायक है। प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि प्रदेश के पर्वतीय जिलों के कुछ लाखों में बारिश अभी भी होगी और तेज हवाएं चलेंगे जिसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।


जबकि मैदानी इलाकों में तेज बारिश के साथ बिजली चमकने के आसार हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो छह जून तक प्रदेश भर में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। सात व नौ जून तक उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा।