अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अल्मोड़ा डेंटल क्लिनिक खुल गया है।
माल रोड में जिला अस्पताल के समीप रविवार को इसका उद्घाटन पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने किया।
उक्त डेंटल क्लिनिक का संचालन डॉक्टर निदा हामिद कर रही है , जो एक अनुभवी डेंटल सर्जन हैं।

उन्हें इसीएचएस अल्मोड़ा मे अनेक वर्षों का अनुभव हैं तथा भवाली मे स्थित एयर फोर्स के अस्पताल और दिल्ली के क्लोव डेंटल मे भी काम करने का अनुभव प्राप्त है। मुख्य अतिथि कैलाश शर्मा ने आशा जताई कि इस क्लीनिक खुलने से डॉ. निदा के अनुभव का लाभ अल्मोड़ा की जनता को मिलेगा।
इस उट्घाटन समारोह मे त्रिभुवन गिरि महाराज, शशिकांत अग्रवाल , प्रो अनिल जोशी, अधिवक्ता केवल सती, प्रकाश पांडे, गिरीश पंत, बी अस मनकोटी, शेखर लेकचौरा, अरुण पंत, एचडी कांडपाल , वसुधा पंत, राजेश बिष्ट, प्रो निर्मला पंत ,प्रो ए अस अधिकारी,डॉ एएस गुसाई , डॉ पूनम गड़कोटी , डॉ आसिफ कमाल, सहित कई गणमान्य लोग व इसीएचएस स्टॉफ मौजूद रहा।
