shishu-mandir

रानीखेत सिविल एरिया (Ranikhet civil area)को नगर पालिका में शामिल करने की मांग को लेकर सांकेतिक धरना जारी,सीएम से मिल कर लौटा शिष्टमंडल

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

Demand to include Ranikhet civil area in municipality

रानीखेत, 22 मार्च 2023- रानीखेत छावनी क्षेत्र की सिविल एरिया (Ranikhet civil area)को रानीखेत-चिलियानौला नगर पालिका में शामिल करने की मांग को लेकर रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले सांकेतिक धरना-प्रदर्शन छठे दिवस बुधवार को भी जारी रहा।

saraswati-bal-vidya-niketan
Ranikhet civil area
Ranikhet civil area
 रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले गांधी पार्क में रानीखेत छावनी क्षेत्र की सिविल एरिया (Ranikhet civil area)को रानीखेत छावनी से आज़ादी व कैन्ट बहिष्कार के साथ ही सिविल एरिया को रानीखेत-चिलियानौला नगर पालिका में शामिल करने की मांग को लेकर चलाया जा सांकेतिक धरना छठे दिन भी जारी रहा। इस दौरान वक्ताओं ने एक आवाज़ में रानीखेत के सिविल क्षेत्र को रानीखेत- चिलियानौला नगरपालिका में सम्मलित करने की मांग का पुरजोर समर्थन किया तथा उक्त मांग को अपना अधिकार मानते हुए आंदोलन को आगे आने वाले समय में और भी तेज़ करने की बात कही।

Ranikhet civil area
रानीखेत सिविल एरिया (Ranikhet civil area)को नगर पालिका में शामिल करने की मांग को लेकर सांकेतिक धरना जारी,सीएम से मिल कर लौटा शिष्टमंडल

प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की मुलाकात

रानीखेत छावनी परिषद से सिविल एरिया(Ranikhet civil area) को अलग कर नगरपालिका बनाए जाने को लेकर एक शिष्टमंडल पूर्व मंत्री व विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत के नेतृत्व में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिला।

   इस संबंध में शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने वापस रानीखेत पहुंच कर बताया कि पूर्व दिवस शिष्टमंडल सदस्यों ने पूर्व मंत्री व विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत के नेतृत्व में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाकर रक्षा मंत्रालय को भेजने का आग्रह किया। जिस पर सीएम  ने सकारात्मक आश्वासन दिया। साथ ही शिष्टमंडल सदस्यों ने बताया कि इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल द्वारा भी एक सकारात्मक पत्र सीएम धामी को दिया गया है।
शिष्टमंडल में भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष दीप भगत, उमेश पंत, कुमाऊं टैक्सी यूनियन अध्यक्ष शंकर ठाकुर ,वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश भगत आदि शामिल रहे।