दिल्ली में फिदायीन हमले की साजिश नाकाम, आईएसआईएस से जुड़े दो आतंकी गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली से सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) से प्रेरित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए…

n68624950617612914476571f00892a9495ad840687a7cf6326302f2158439493b7f642488b95b2a3874386

राजधानी दिल्ली से सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) से प्रेरित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, ये दोनों आतंकी आईईडी विस्फोट की साजिश को अंजाम देने के बिल्कुल आखिरी चरण में थे और फिदायीन हमले की ट्रेनिंग भी पूरी कर चुके थे।

जानकारी के मुताबिक, दोनों संदिग्ध आतंकियों की गतिविधियों पर खुफिया एजेंसियों की निगरानी लंबे समय से चल रही थी। जांच में पता चला कि वे सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड ऐप्स के ज़रिए आईएसआईएस के सक्रिय सदस्यों से संपर्क में थे और राजधानी दिल्ली समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर आत्मघाती हमला करने की योजना बना रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के ठिकाने से बम बनाने में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक सामग्री और कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस का कहना है कि दोनों आतंकियों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से दबोचा गया और उनसे लंबी पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि ये आतंकी भारत में युवाओं को उग्रवाद की राह पर ले जाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे थे।

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की टीम ने कहा कि दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं और देश में उनकी साजिश का नेटवर्क कितना फैला हुआ है।

सुरक्षा एजेंसियां अब इस गिरफ्तारी को एक बड़े आतंकी षड्यंत्र का हिस्सा मानकर जांच को राष्ट्रीय स्तर तक बढ़ा रही हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों की गिरफ्तारी से एक बड़ा आतंकी हमला टल गया है और राजधानी को संभावित तबाही से बचा लिया गया है।