दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। शहर में घनी और जहरीली धुंध ने लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल कर दिया है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को घने कोहरे के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
शहर में अधिकतम तापमान लगभग 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब सात डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
सीपीसीबी की ‘समीर’ ऐप के अनुसार, दिल्ली के 19 निगरानी केंद्रों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है। आनंद विहार में यह सबसे खराब स्थिति में रहा, जहां एक्यूआई 457 दर्ज किया गया। बाकी क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही।
मौसम विभाग ने बताया कि शहर का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 2.1 डिग्री ज्यादा है।
यह हालात विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी रोगों से पीड़ित लोगों के लिए खतरनाक हैं। लोग बेहतर सुरक्षा के लिए मास्क का इस्तेमाल करें और जरूरी न हो तो बाहर निकलने से बचें।
