फरिश्ता बनी दिल्ली पुलिस

 नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक साल की कमाई लेकर लौट रहे मजदूरों का बैग एक ऑटो में छूट गया।  कश्मीरी गेट पुलिस चौकी ने…


 नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक साल की कमाई लेकर लौट रहे मजदूरों का बैग एक ऑटो में छूट गया। 

कश्मीरी गेट पुलिस चौकी ने चंद ही घंटों के भीतर न सिर्फ उनका बैग और रुपये ढूंढ निकाले बल्कि उनके चेहरे की खुशियां भी लौटा दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी ऑटो चालक को ढूंढने वाली टीम की जमकर तारीफ की है। ऑटो चालक ने भी बैग को संभालकर रखा हुआ था।

उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त अंटो अल्फोंस ने बताया कि पीरबाद-बाघरा, तितारली, मुजफ्फरनगर के रहने वाले चार मजदूर राजकुमार, सुशील, राजपाल और मोहन मध्य प्रदेश में मजदूरी करते हैं। पिछले काफी समय से वह अपने गांव नहीं लौटे थे। 

मंगलवार को वह एक साल की कमाई ढाई लाख रुपये लेकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। काले खां बस अड्डे पर उतरने के बाद इन लोगों ने कश्मीरी गेट के लिए एक ऑटो लिया। कश्मीरी गेट उतरने के बाद यह अपना बैग ऑटो में भूल गए।