shishu-mandir

देहरादून (Dehradun)- मुख्यमंत्री रावत (Tirath singh rawat) आज करेंगे लाइव संवाद

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

देहरादून, 2 मई 2021

new-modern
gyan-vigyan

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath singh rawat) आज यानि 2 मई को जनता के साथ लाइव संवाद करेंगे। उन्होनें यह जानकारी सोशल मीडिया साइट फेसबुक और माइक्रो ब्ला​गिंग साइट twitter के माध्यम से सार्वजनिक की है।

saraswati-bal-vidya-niketan


अपने फेसबुक पेज TirathSRawat माइक्रो ब्ला​गिंग साइट ट्विटर के ट्विटर हैंडल
TirathSRawat में मुख्यमंत्री रावत ने लिखा है कि वह वर्तमान परिस्थितियों के चलते रविवार 2 मई को चर्चा कर अपने विचार रखेंगे।

यह भी पढ़े…

Today’s History- इतिहास के आईने में 2 मई


माना जा रहा है कि उत्तराखण्ड में कोरोना के बढ़ते हालातो से उपजे संकट पर मुख्यमंत्री (Tirath singh rawat)
जनता से संवाद कर अपील कर सकते है और वह सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों के बारे में भी बात कर सकते है।

बड़ी घोषणा कर सकते है सीएम रावत

माना जा रहा है कि दिन में 12 बजे से होने वाले इस लाइव के जरिये वह कुछ बड़ी घोषणा भी कर सकते है। मुख्यमंत्री (Tirath singh rawat) के लाइव आने के बाद से प्रदेश में लॉकडाउन जैसे फैसलों पर स्थिति साफ हो सकती है।

ऐसे जुड़े लाइव कार्यक्रम से

फेसबुक और ट्विटर पर आप इस कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकते है।सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर TirathSRawat और माइक्रो ब्ला​गिंग साइट ट्विटर पर TirathSRawat इस लिंक को ज्वाइन कर दिन में 12 बजे से होने वाले इस लाइव कार्यक्रम को देखा जा सकता है।

कृपया हमारे youtubeचैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw