14 घंटे की लंबी सर्जरी के बाद ICU में हैं दीपिका कक्कड़, शोएब बोले– दर्द में है लेकिन हालत स्थिर है

टीवी इंडस्ट्री की चर्चित अदाकारा दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे कठिन और दर्दभरे दौर से गुजर रही हैं। लाखों दिलों की धड़कन…

n6671058631749034800371f235fe14f6b9dba238bcff8cbf23195be6018839d437bd91f96a6af9a29a82ac

टीवी इंडस्ट्री की चर्चित अदाकारा दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे कठिन और दर्दभरे दौर से गुजर रही हैं। लाखों दिलों की धड़कन कही जाने वाली दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला है, जिसने उनके चाहने वालों को झकझोर कर रख दिया है। आमतौर पर लोगों को मुस्कुराहट और गर्मजोशी देने वाली यह अभिनेत्री अब खुद एक बड़ी जंग लड़ रही है। बीमारी की खबर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैन्स का सैलाब उमड़ पड़ा, हर कोई उनके लिए दुआ कर रहा है, उम्मीद कर रहा है कि वह इस भयानक दौर से निकलकर पहले जैसी ज़िंदगी की ओर लौटेंगी।

दीपिका की सर्जरी हाल ही में हुई, और यह कोई सामान्य ऑपरेशन नहीं था। उनके पति शोएब इब्राहिम ने इस बारे में एक लंबा पोस्ट लिखकर जानकारी दी है। शोएब ने बताया कि सर्जरी करीब 14 घंटे चली, यानी एक बेहद लंबा और थकाऊ ऑपरेशन। शोएब ने साफ किया कि वह रात को इसलिए कुछ नहीं बता सके क्योंकि पूरा वक्त अस्पताल में गुज़रा। दीपिका फिलहाल आईसीयू में हैं, उन्हें काफी दर्द है लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है। इस लंबे और दर्दभरे सफर में शोएब का उनकी पत्नी के लिए समर्पण और भावनात्मक मजबूती भी सामने आई है, जो इस वक्त उन्हें संबल दे रही है।

सर्जरी के बाद शोएब ने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जो प्यार, दुआएं और सपोर्ट उन्हें और दीपिका को मिला है, वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। शोएब ने लिखा कि जैसे ही दीपिका आईसीयू से बाहर आएंगी, वह फिर से सभी को अपडेट देंगे। यह भरोसा भी फैन्स को राहत देने वाला है कि दीपिका की हालत फिलहाल नियंत्रण में है और सर्जरी सफल रही है।

इससे पहले दीपिका ने भी अपनी बीमारी के बारे में बेहद भावुक अंदाज में जानकारी दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें लिखा था कि उन्हें पेट में तेज़ दर्द हुआ और जब जांच कराई तो पता चला कि उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर मौजूद है। यह जानने के बाद कि यह लिवर कैंसर का दूसरा स्टेज है, दीपिका ने खुद को सकारात्मक रखने की ठानी। उन्होंने साफ लिखा कि यह वक्त कठिन है लेकिन वह टूटेंगी नहीं, क्योंकि उन्हें यकीन है कि यह समय भी गुज़र जाएगा।

बता दें कि दीपिका कक्कड़ को आखिरी बार ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ जैसे शो में देखा गया था, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था। उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी और इसी बीच यह दर्दनाक सच सामने आया कि वह कैंसर से जूझ रही हैं। अब सारा देश उनकी सलामती की दुआ कर रहा है। लाखों दिलों की दुआओं के बीच उम्मीद की किरण भी दिखाई दे रही है कि दीपिका इस लड़ाई को जीतेंगी और पहले जैसी हिम्मती मुस्कान के साथ फिर से कैमरे के सामने नज़र आएंगी।