खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले के बाद अब वन आरक्षी परीक्षा- 2022, पुलिस भर्ती और एई जेई परीक्षाओं की प्रक्रिया को लेकर एसटीएफ को हरी झंडी मिलने के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।
बताते चलें कि वन आरक्षी परीक्षा- 2022 लिखित परीक्षा 22 जनवरी को होनी है, जबकि पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग एसटीएफ से परीक्षाओं से संबंधित जांच की जानकारी मांगने जा रहा है जिसके बाद ही इन परीक्षा की कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।
पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम की एसटीएफ की सहमति के बाद जारी होगा। साथ ही एई, जेई एवं प्रवक्ता की आयोजित भर्ती परीक्षाओं पर भी एसटीएफ की सहमति के बाद ही आयोग फैसला लेगा।