shishu-mandir

विकास प्राधिकरण के विरोध में दोबारा शुरू हुआ धरना इस बार जलमूल्य का मुद्दा भी उठा पढ़े पूरी खबर

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
photo- uttra news
dda
photo- uttra news

अल्मोड़ा : जिला विकास प्राधिकरण और जल मूल्य वृद्धि को लेकर अल्मोड़ा में संघर्ष समिति ने दोबारा धरना शुरू कर दिया है। पूर्व में हुई बैठक में लिए निर्णय के अनुसार संगठन के पदाधिकारियों ने चौघानपाटा गांधी पार्क में धरना दिया और कहा है कि जब सरकार इन फैसलों को वापस नहीं ले लेगी, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर बारह बजे से संघर्ष समिति के सदस्य चौघानपाटा गांधी पार्क में एकत्र हो गए थे और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया। धरना सभा को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक व पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी ने कहा कि सरकार द्वारा जिला विकास प्राधिकरण का निर्णय लागू कर लोगों को छलने का काम किया है। भारी भरकम फीस दिए जाने के बाद भी लोगों के नक्शे पास नहीं हो पा रहे हैं। लेकिन विरोध के बाद भी सरकार इस फैसले को बदलने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सभा में प्रदेश सरकार द्वारा जल मूल्य में की जा रही वृद्धि का भी विरोध किया गया और इसे वापस लेने की मांग की गई। धरना सभा में आनंद ऐरी, दीपांशु पांडे, प्रताप सत्याल, हर्ष कनवाल, राजीव कर्नाटक, लीला खोलिया, दीपक टम्टा, एमएस बिष्ट, पीजी गोस्वामी, महिपाल मेहता, शरद कुमार, इंद्र सिंह, केशव पांडे, मनमोहन वर्मा, चंदन पंवार, रजनी टम्टा, पुष्कर प्रसाद, अख्तर हुसैन समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।