डीडीए से जनता त्रस्त, सरकार मस्त: सर्वदलीय संघर्ष समिति ने डीडीए के खिलाफ दिया धरना

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति की ओर से समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में यहां चौघानपाटा गांधी पार्क में धरना​ दिया गया। विगत 22 माह से जनता पर थोपे गये प्राधिकरण को हटाने की मांग को लेकर समिति के सदस्यों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरने में वक्ताओं ने क​हा कि जिला विकास प्राधिकरण पहाड़ की ​भौगोलिक परिस्थिति के अनुरूप नहीं है जिसका जनता लगातार विरोध कर रही है लेकिन विरोध के बावजूद भी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। वक्ताओं ने कहा कि पहाड़ की जनता प्राधिकरण लागू होने से त्रस्त है लेकिन सरकार जनता की भावनाओं को समझने के बजाय उनके खिलाफ कार्य कर रही है। कहा कि पहाड़ से प्राधिकरण को समाप्त नहीं किया गया तो आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम होंगे। साथ ही पलायन जैसी गंभीर समस्या को भी बढ़ावा मिलेगा। सर्वदलीय संघर्ष समिति ने प्रदेश सरकार, स्थानीय सासंद, विधायक से जनभावनाओं को देखते हुए इसे शीघ्र समाप्त किये जाने की मांग की है। धरने की अध्यक्षता चंद्रमणि भट्ट तथा संचालन राजीव कर्नाटक ने किया। इस मौके पर चेयरमैन अर्बन बैंक आनंद सिंह बगडवाल, आनंदी वर्मा, राजू गिरी, तारा चंद्र साह, लीला खोलिया, हाजी मोहम्मद शब्बीर, दीपांशु पांडेय, अशोक सिंह, ललित मोहन पंत, हेम तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे।

holy-ange-school
Joinsub_watsapp