हालात : दशकों पुराने भवन में चल रहा आदर्श इंटर कॉलेज मुवानी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

इंटर कॉलेज की टिन की जीर्ण-शीर्ण छत बरसात में टपकने से विद्यार्थी परेशान

holy-ange-school


पिथौरागढ़। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज मुवानी अब भी दशकों पुराने बने भवन में चल रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय भवन के एक हिस्से की टिन की छत उड़ गई जबकि अन्य हिस्सा भी जीर्ण-शीर्ण बना हुआ है। बरसात में छत टपकने से पठन-पाठन में खासी मुश्किलें पैदा हो जाती हैं।

ezgif-1-436a9efdef

https://uttranews.com/2019/07/10/reality-13-schools-do-not-figure-50-per-cent-in-board-exams/

विधायक चुफाल ने दिया जल्द नये भवन निर्माण का आश्वासन


गौरतलब है कि मुवानी में वर्ष 1976 में हाईस्कूल बना, 1985 में इंटर कॉलेज बन गया। लेकिन तब से विद्यालय उसी पुराने भवन में चल रहा है। जो लगातार जर्जर होता जा रहा है। क्षेत्र के लोग कई बार विद्यालय भवन की मरम्मत की मांग कर चुके हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मुवानी घाटी विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश बम ने इस मामले को क्षेत्र के विधायक एवं बीजेपी नेता बिशन से चुफाल के समक्ष उठाया है, जिस पर विधायक चुफाल ने जल्द नये भवन निर्माण का आश्वासन दिया है।

https://uttranews.com/2019/07/10/uttarakhnd-bjp-mla-champions-viral-video-gets-fierce-coming-soaring-reactions/
Joinsub_watsapp