shishu-mandir

Uttarakhand- यहां 14 लाख रुपये की ऑनलाईन धोखाधड़ी के मामले में साइबर अपराधी हुआ गिरफ्तार

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़। साइबर अपराधियों के विरूद्ध पिथौरागढ़ पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। पुलिस ने फेसबुक के माध्यम से कस्टम विभाग के नाम से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को बदायूँ, (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम कार्ड आदि बरामद किये गए। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

new-modern
gyan-vigyan

जानकारी के अनुसार दिनांक- 18.02.2022 को थाना थल में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर धारा- 420 भा0द0वि0 व 66(D) आई0टी0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें शिकायतकर्ता कुलदीप आर्या पुत्र मोहन राम निवासी मुवानी पिथौरागढ़ द्वारा दिनांक- 14.01.2022 को उनकी फेसबुक मित्र ग्रेस पीटरसन (यूनाइटेड किंगडम) के माध्यम से कस्टम विभाग के नाम से चैक रजिस्टर किये जाने व विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर कुल 14 लाख रुपये की ऑनलाईन धोखाधड़ी किये जाने सम्बन्धी शिकायत की गई थी।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेश पर पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी व पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण में उक्त अभियोग की विवेचना सम्पादित कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट, हिमांशु पंत के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली पिथौरागढ़, थाना थल व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से सुरागरसी-पतारसी करते हुए विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त आरिम खान पुत्र इमराज खान, निवासी- ग्राम धनपुरा, थाना- बिसौली जिला बदायूँ, उत्तर प्रदेश को दिनांक 03.05.2022 को ग्राम धनपुरा, थाना- बिसौली जिला बदायूँ, उत्तर प्रदेश, रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक डीडीहाट, हिमांशु पंत- विवेचक, उ0नि0 पवन जोशी- चौकी प्रभारी चण्डाक, उ0नि0 राकेश राय – चौकी प्रभारी ऐंचोली, का0 मनमोहन भण्डारी – एस0ओ0जी0, का0 बृजेश नयाल- थाना थल, का0 राजकुमार – थाना थल, का0 सतेन्द्र सुयाल- कोतवाली पिथौरागढ़ और साइबर सैल टीम के सदस्य शामिल रहे।