खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
आज विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। इस विश्वकप में भारत की यह लगातार पांचवी जीत है। यह मैच जीतने के साथ ही भारत की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने 5 विकेट लिए।
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए विश्वकप के इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीता और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 273 रन बनाए।
जबाब में भारत ने 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर 48 ओवर में 274 रन बनाकर मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया। मोहम्मद शमी 1 और रविन्द्र जडेजा 39 रन पर नाबाद रहे। विराट कोहली शतक से मात्र 5 रनों से चूक गए,वह वह लंबा शाट मारने के प्रयास में 95 रन बनाकर आउट हुए।