अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर धौलादेवी के बानठोक ग्राम पंचायत के नवदेवालय में शिवा क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है। प्रतियोगिता का उद्घघाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य व उक्राद जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र में छिपी खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए इस प्रकार के टूर्नामेंटों की आवश्यकता और सरकारी सहायता की जरूरत बताते हुए शिवराज बनौला ने अपरे स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पहला मैच बानठौक व कशौन के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में 16टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बानठौक हरीश गैलाकोटी, ललित मोहन, नारायण सिंह गैड़ा,किशन सिंह, हरीश राम,दिवान सिंह, राजेंद्र,जीवन ,भरत सूरज पंकज आदि उपस्थित थे।