क्रेटा और बाइक में हुई जोरदार टक्कर, पिता और पुत्र को 20 मीटर तक घसीटा, टांग कटकर अलग हुई, दोनों की मौके पर मौत

पंजाब के मोगा में तेज रफ्तार कार ने ऐसा कहर ढाया की पिता और पुत्र की जान चली गई।बाघापुराना-निहाल सिंह वाला हाईवे पर गांव फूलेवाला…

n66993006317508510236749205b427d291dbfa70d96c2e8c32931218dcb20cba9477d27332c0a07f04f13d 1

पंजाब के मोगा में तेज रफ्तार कार ने ऐसा कहर ढाया की पिता और पुत्र की जान चली गई।बाघापुराना-निहाल सिंह वाला हाईवे पर गांव फूलेवाला के पास भीषण सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई।

जिस वक्त यह हादसा हुआ तब दोनों बाप और बेटा पेट्रोल पंप से बाइक पर पेट्रोल भरवा कर लौट रहे थे। पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

यह हादसा इतना ज्यादा खतरनाक है कि कार चालक मोटरसाइकिल समेत बाप बेटे को करीब 20 मीटर तक घसीटता ले गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिता की एक टांग कटकर दूर जा गिरी। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।


मृतकों की पहचान गांव घोलिया खुर्द के रहने वाले करमजीत सिंह (25) और उसके पिता बसंत सिंह उर्फ गुल्लू (50) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। आरोपी कार चालक की पहचान कर ली गई है। आरोपी भी मृतकों के गांव घोलिया खुर्द का है।


बताया जा रहा है कि रात को दोनों बसंत सिंह अपने बेटे काम कर्मजीत सिंह के साथ किसी काम से मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव से बाघापुराना जा रहे थे।

रास्ते में गांव फूलेवाला के पास पेट्रोल पंप पर उन्होंने बाइक में पेट्रोल डलवाया कर जैसे ही वह पेट्रोल पंप से निकले तो बाघापुराना की ओर से आर रही तेज रफ्तार क्रेटा ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।


करमजीत सिंह शादीशुदा था और उसके दो बच्चे थे। बताया जा रहा है कि पिता पुत्र परिवार में कमाने वाले सदस्य थे पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवार अब और गहरे संकट में डूब गया है।


थाना बाघापुराना के एसएचओ कमलजीत सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी कार चालक गांव घोलिया खुर्द के रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।