दिल्ली विस मतगणना, एक घंटे के रुझानों ‘आप’ के पक्ष में

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot 2020 02 11 08 44 37 74 1

डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के काउंटिंग एक घंटे का समय पूरा हो गया है.
शुरुआती रुझानों में आप को काफा बढ़त दिख रही है. तो कई बड़े नेता पिछड़ रहे हैं खुद बीजेपी प्रत्याशी कपिल शर्मा पीछे चल रहे हैं. हालांकि 18 सीटों पर बीजेपी आगे है.

new-modern

चुनाव का परिणाम दोपहर तक आने की संभावना है. बताते चले कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं.कुल 672 उम्मीदवार इस चुनाव में मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला सामने आ जाएगा. शुरुआत में आप 53 सीटों पर आगे दिख रही है.आप विधायक भी सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचने लगे हैं.

इस चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) में ही दिख रहा है. 1सीट में दिख रही कांग्रेस (Congress) काफी पीछे दिख रही है. मतदान के बाद आए सभी एक्जिट पोल व मतगणना के शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी (आप) को दोबारा दिल्ली की सत्ता मिलने की संभावना जताई गई है.यदि ऐसा हुआ तो यह आप पार्टी की हैट्रिक होगी, बीजेपी चुनाव जीती तो दिल्ली में 21 साल बाद उसकी वापसी होगी.

उत्तरा न्यूज चुनाव परिणाम की जानकारी व अपडेट समय समय पर देता रहेगा.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1