shishu-mandir

कोरोना की नेजल वैक्सीन का मूल्य हुआ तय, जनवरी के आखिरी हफ्ते से मिलेगी

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

दिल्ली। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसार रहा है वहीं दूसरी ओर इसे रोकने के नित नए प्रयास जारी हैं। देश में कोरोना की पहली नेजल वैक्सीन को मंजूरी देने के चार दिन बाद केंद्र सरकार ने इसकी कीमत तय कर दी है। जानकारी के अनुसार भारत बायोटेक की यह वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में 325 रुपए में लगवाई जा सकेगी, वहीं प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए 800 रुपए चुकाने होंगे। यह वैक्सीन जनवरी के आखिरी हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगी।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

बताते चलें कि केंद्र सरकार ने दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को 23 दिसंबर को मंजूरी दी थी। कोवैक्सिन बनाने वाली हैदराबाद की भारत बायोटेक ने इसे वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (WUSM) के साथ मिलकर बनाया है। नाक से ली जाने वाली इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लिया जा सकेगा। सरकार ने यह भी कहा है कि जिसने तीन डोज ले लिए हैं, उन्हें अतिरिक्त डोज की जरूरत नहीं है। सिर्फ 3 ही डोज पर्याप्त हैं।