corona update almora – बुधवार को 1 नया केस आने से राहत, एक्टिव केस की संख्या 24 पर बरकरार

Newsdesk Uttranews
6 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। बुधवार को अल्मोड़ा जनपद में भिकियासैंण से एक सैंपल कोरोना (corona) पॉजिटिव आया है। अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में बुधवार के दिन कोरोना का कोई नया केस देखने को नही मिला है।

holy-ange-school


बुधवार को एक सैंपल कोरोना (corona) पॉजिटिव आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3317 पहुंच गई है। इनमें 3268 लोग स्वस्थ हो चुके है। बुधवार के दिन 1 मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब अल्मोड़ा जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 24 है।

ezgif-1-436a9efdef

Corona update- अल्मोड़ा में आज 3 नए पाजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 3316


अगर 8 जनवरी से अभी तक का आंकड़ा देखें तो कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से कमी देखने को मिली है। जहां 8 जनवरी को अल्मोड़ा जनपद में 22 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी इस दिन कुल केस की संख्या 3281 थी वही 3189 लोग स्वस्थ हो चुके थे और एक्टिव केस की संख्या 67 थी। 9 जनवरी को अल्मोड़ा जनपद में 5 लोगों में कोरोना (बवतवदं) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी वही इस दिन तक कुल केस की संख्या 3286 थी वही 3192 लोग स्वस्थ हो चुके थे और एक्टिव केस की संख्या 69 थी।


10 जनवरी को अल्मोड़ा जनपद में 6 लोगों में कोरोना (corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी वही इस दिन तक कुल केस की संख्या 3292 थी वही 3198 लोग स्वस्थ हो चुके थे और एक्टिव केस की संख्या भी 69 ही थी। 11 जनवरी को अल्मोड़ा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया केस सामने नही आया था। कुल केस की संख्या 3292 थी वही 3207 लोग स्वस्थ हो चुके थे और एक्टिव केस की संख्या घटकर 60 पहुंच गई थी।


12 जनवरी को अल्मोड़ा जनपद में 5 लोगों में कोरोना (corona)
वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी वही इस दिन तक कुल केस की संख्या 3297 थी वही 3219 लोग स्वस्थ हो चुके थे और एक्टिव केस की संख्या 53 हो गई थी।

अल्मोड़ा जनपद में 12 जनवरी के बाद 13 जनवरी को भी कोरोना वायरस संक्रमण के 5 नये केस सामने आये थे।और इस दिन तक कुल केस की संख्या 3302 थी वही 3232 लोग स्वस्थ हो चुके थे और एक्टिव केस की संख्या घटकर 45 हो गई थी।

सीएम त्रिवेन्द्र रावत (CM Trivendra Rawat) के अल्मोड़ा दौरे को लेकर बीजेपी ने शुरु की तैयारियां, 27 जनवरी को आएंगे अल्मोड़ा!


14 जनवरी को अल्मोड़ा जनपद में 3 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी वही इस दिन तक कुल केस की संख्या 3305 थी वही 3239 लोग स्वस्थ हो चुके थे और एक्टिव केस की संख्या 41 हो गई थी।

15 जनवरी को अल्मोड़ा जनपद में 1 सैंपल का रिजल्ट कोरोना (corona) पॉजिटिव आया था। 15 जनवरी तक कुल केस की संख्या 3306 थी वही 3242 लोग स्वस्थ हो चुके थे और एक्टिव केस की संख्या 39 हो गई थी।


16 जनवरी को अल्मोड़ा जनपद में 7 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी वही इस दिन तक कुल केस की संख्या 3313 थी वही 3249 लोग स्वस्थ हो चुके थे और एक्टिव केस की संख्या 39 हो गई थी। रविवार 17 जनवरी को जनपद कोई भी नया कोरोना पॉजिटिव केस नही आया था और 17 जनवरी तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस की संख्या 3313 थी जबकि 3251 लोग स्वस्थ हो चुके थे और एक्टिव केस की संख्या घटकर 37 हो गई थी।


रविवार 17 जनवरी के के बाद सोमवार 18 जनवरी का दिन भी कोरोना (corona)
मरीजों के लिहाज से अल्मोड़ा जनपद के लिये सुखद रहा। जहां सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया केस सामने नही आया वही 6 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। सोमवार तक जनपद में कोरोना वायरस सं​क्रमितों की कुल संख्या 3313 थी। ​जबकि 6 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद एक्टिव केस की संख्या 31 रह गई थी।

मंगलवार बीते दिन 19 जनवरी को जनपद में 3 नये कोरोना केस आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3316 पहुंच गई । 19 जनवरी तक 3267 मरीज स्वस्थ हो चुके थे। वही इस दिन 10 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 24 पहुंच गई थी। अब आज यानि बुधवार 20 जनवरी को 1 नया केस आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3317 पहुंची है वही एक एक्टिव केस की संख्या 24 पर बरकरार है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp