shishu-mandir

कोरोना के बढ़ते मामलों पर केन्द्र सरकार सतर्क, सभी राज्यों को दिए यह निर्देश

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

दिल्ली। चीन सहित अनेक देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक चिट्ठी लिखते हुए कहा है कि जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में मामलों में अचानक तेजी को देखते हुए देश में आए जाने वाले पॉजिटिव केसों के सैंपल्स की की जीनोम सिक्वेंसिंग कराना जरूरी है। भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) नेटवर्क के माध्यम से कोरोना के खतरनाक वैरिएंट को ट्रैक करने के लिए ऐसा करना जरूरी है।

new-modern
gyan-vigyan

कहा गया है कि जहां तक संभव हो सभी कोरोना पॉजिटिव मामलों के नमूने दैनिक आधार पर INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशालाओं (IGSLs) को भेजे जाएं। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए इन प्रयोगशालाओं को मैप किया गया है। बताते चलें कि भारत में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण काफी हद तक काबू में दिख रहा है।

saraswati-bal-vidya-niketan