Corona- सेना भर्ती भी हुई निरस्त, 27 जून को होनी थी परीक्षा

पिथौरागढ़ सहयोगी, 09 जून 2021   Pithoragarh- थल सेना भर्ती कार्यालय के अधीन विगत 15 फरवरी से 22 फरवरी, 2021 तक सेना छावनी रानीखेत में…

b3d777876ccc72637ddf7785c962c991

पिथौरागढ़ सहयोगी, 09 जून 2021
 

Pithoragarh- थल सेना भर्ती कार्यालय के अधीन विगत 15 फरवरी से 22 फरवरी, 2021 तक सेना छावनी रानीखेत में हुई सेना भर्ती में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 27 जून, 2021 को निर्धारित की गयी थी परंतु यह परीक्षा कोविड-19 महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर स्थगित कर दी गयी है।

जिस कारण उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी करना भी बुधवार 9 जून, 2021 से बंद कर दिया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ की ओर से यह जानकारी दी गई है।
 

कोविड-19 की वर्तमान स्थिति में सुधार के बाद परीक्षा के लिए अगली तारीख, तौर-तरीके और दिशा-निर्देश के साथ जारी की जाएगी।