अल्मोड़ा— Congress में शामिल हुए छात्रसंघ के निवर्तमान महासचिव नवीन कनवाल

अल्मोड़ा,16 जून 2021—छात्रसंघ के निवर्तमान महासचिव नवीन कनवाल ने Congress की सदस्यता गृहण कर ली है। पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने उन्हें पार्टी में शामिल…

fb36dc451c669bb3fd8d66a59747dae1

अल्मोड़ा,16 जून 2021—छात्रसंघ के निवर्तमान महासचिव नवीन कनवाल ने Congress की सदस्यता गृहण कर ली है। पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। 

इस मौके पर कनवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार की मंशा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की है, जिसे जनता 2022 के चुनावों में नकार देगी। कहा कि बीजेपी ने उत्तराखंड के युवाओं के साथ छल किया है, इनके राज में युवा अपने रोजगार को लेकर भ्रमित हुए है, युवा विरोधी इस सरकार की करस्तानी का जवाब उत्तराखंड के युवा आने वाले चुनावों में देने को तैयार हैं। 

छात्रसंघ महासचिव नवीन कनवाल को सदस्यता दिलाते हुए पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि इस वर्तमान समय में युवाओं का भविष्य बीजेपी सरकार की नीतियों के कारण अधर में है, ऐसे में युवा कांग्रेस पार्टी की ओर बड़ी उम्मीद लगाए हुए हैं।

https://www.uttranews.com/latest/congress-outgoing-general-secretary-of-the-student-u/cid3304791.htm

उन्होंने छात्रसंघ महासचिव नवीन कनवाल का Congress में स्वागत करते हुए कहा कि युवा साथियों का कांग्रेस पार्टी के लिए झुकाव, बीजेपी की युवा विरोधी नीतियों को नकारने का परिणाम है, छात्रसंघ महासचिव नवीन कनवाल का पार्टी में आना युवाओं के हितों के लिए आवाज उठाने वाले संगठन युवक Congress को मजबूती प्रदान करेगा।

सदस्यता गृहण के मौके पर भूपेन्द्र सिंह भोज, पीसीसी सदस्य हर्ष कनवाल,युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मल रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा कांग्रेस विपुल कार्की, ब्लॉक अध्यक्ष कुन्दन नेगी, देव सिंह कनवाल, तेज कनवाल, नन्दन सिंह कनवाल, वीरेंद्र कनवाल, नवल बिष्ट, नितिन रावत, अमित बिष्ट आदि मौजूद थे।