
अल्मोड़ा:- कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला ने अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली के लिए स्थानीय विधायक, सांसद व सरकार पर सवाल उठाए हैं| उन्होंने कहा कि बेस,जिला व महिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ डाक्टरों का अभाव है, महिला अस्पताल में प्रसव के लिए आ रही महिलाओं को सीधे रेफर किया जा रहा है| जनऔषधि केन्द्र सफेद हाथी साबित हो रहे हैं और ढाई साल के कार्यकाल में सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में असफल साबित हुई है|
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जनता की सुविधा को देखते हुए अल्मोड़ा में हार्ट केयर सेंटर की स्थापना की थी जनता के लिए संजीवनी साबित हो रहे इस केन्द्र को सुचारु बनाए रखने में बीजेपी सरकार असफल हो रही है| उन्होंने सरकार से जनता की जरूरतों व स्वास्थ्य सुविधाओं के महत्व को देखते हुए अविलंब हार्ट केयर सैंटर यूनिट को स्थाई करते हुए सभी अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाओं को बहाल कर और जरूरत के अनुसार डाक्टरों की तैनाती करने की मांग की है|
