उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कांवड यात्रा पर दिए टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रतिक्रिया दी है। उदित राज ने कहा है कि कोई भी कावड़ियों को आतंकवादी नहीं कह सकता है। यह बात केवल योगी आदित्यनाथ खुद कह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ कावड़िया आस्था की आड़ में गुंडागर्दी कर रहे हैं और समाज में डर का माहौल बना रहे हैं। उन्होंने कहा ऐसा तो कोई आतंकवादी घोषित नहीं कर रहा है, कावड़ियों को। पता नहीं कहां से योगी आदित्यनाथ को ऐसा लग रहा है इतना जरूर है कि जरा सा भी गाड़ी छू भी दे रही है, कार छू रही है, ऑटो या दो पहिया तो वह उसे तोड़ रहे हैं।
कावड़िया मार रहे हैं और गाड़ी के अंदर से खींचकर के पूरे परिवार को पीट रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा की कावड़ यात्रा के नाम पर कानून व्यवस्था बिगड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो सरकार की संपत्ति जो रेलिंग है बैरिकेड को तोड़ रहे हैं।
दुकानों-दुकानदार को पैसा नहीं दे रहे हैं, लोगों को अनावश्यक पीट रहे हैं। ये आस्था वाले तो नहीं हो सकते। कांवड़ जैसे पवित्र त्योहार या अवसर को बदनाम करने वाले लोग भी हैं इसमे।
कांग्रेस नेता उदित राज ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा अगर कुछ लोग कावड़ यात्रा की आड़ में उपद्र कर रहे हैं, सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं तो ऐसे हालात में जरूरी है कि कावड़ यात्रा की पवित्रता को बनाए रखें।
इसके लिए पुलिस वेरिफिकेशन होना जरूरी है ताकि स्पष्ट हो सके कि यह लोग कहां से आ रहे हैं और उनका उद्देश्य क्या है धार्मिक आस्था के नाम पर अजकता किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं की जाएगी।
कांग्रेस नेता ने यह साफ करने की कोशिश की कि वे कांवड़ यात्रा या उसके श्रद्धालुओं के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन यात्रा के नाम पर जो अराजकता और हिंसा हो रही है, उस पर सख्ती जरूरी है। उनका मानना है कि यात्रा की पवित्रता बनाए रखने के लिए प्रशासन को सक्रिय होना चाहिए और ऐसे तत्वों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
