भाजपा प्रत्याशी रेखा आर्या के आरोप पर राजेंद्र बाराकोटी का पलटवार

विधानसभा चुनाव के मतदान का दिन नजदीक आते आते प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया हैं। वही आरोप—प्रत्यारोपो का दौर भी शुरू हो गया…

विधानसभा चुनाव के मतदान का दिन नजदीक आते आते प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया हैं। वही आरोप—प्रत्यारोपो का दौर भी शुरू हो गया है। भाजपा प्रत्याशी रेखा आर्या के आरोप पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटी ने पलटवार करते हुए कहा है कि वह न्यायालय ने इस बात को सिद्व किया है कि किसने किस पर हमला करवाया।

राजेंद्र बाराकोटी ने कहा कि जो जैसा होता है वो वैसी ही बात करता हैं।आरोप लगाते हुए कहा कि किसी बाहर के व्यक्ति का एक वीडियो वायरल कर उनके बारे में अनर्गल आरोप लगाया गया।

राजेंद्र बाराकोटी ने कहा कि सोमेश्वर विधानसभा और पूरे अल्मोड़ा जनपद के लोग राजेंद्र बाराकोटी के बारे में जानते है कि वह किस आचरण के है। उन्होने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जनता उनके साथ है और आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें विजयी बनायेगी। राजेंद्र बाराकोटी ने कहा कि उन्हे शक है कि​ 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव की तरह उनके साथ फिर से कोई घटना गठित हो सकती हैं।

देखिये क्या कहा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटी ने

https://www.youtube.com/watch?v=UyOFTpoZJ80

रेखा आर्या ने क्या आरोप लगाए, देखिये वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=gjTMtIhJdx0