उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों/ डिग्री कॉलेजों में कम्प्यूटर विज्ञान विषय को अनिवार्य एवं नियमित विषय बनाने की बात मुखर हो रही

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

उत्तराखंड के सभी छात्र-छात्राओं का सर्वागीण विकास हो सके, छात्रों को आधुनिक शिक्षा प्राप्त हो इसलिए उत्तराखंड के सरकारी स्कूल में विज्ञान/गृह विज्ञान/शारीरिक शिक्षा/योग/उर्दू की शिक्षा के साथ ही कम्प्यूटर विज्ञान का ज्ञान प्रदान करना अति आवश्यक है। वर्तमान समय में सभी चीजों डिजिटल होती जा रही है तथा समय के अनुरूप चलने के लिए नई पीढ़ी को कंप्यूटर का ज्ञान अत्यावश्यक हो गया है। भविष्य में कंप्यूटर की उपयोगिता को देखते हुए ही ‘कम्प्यूटर ग्रेजुएट् संघ’ ने उत्तराखंड सरकार से उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों/ डिग्री कॉलेजों में कम्प्यूटर विज्ञान विषय को अनिवार्य एवं नियमित विषय बनाने की बात रही है। संघ का कहना है की भारत की नई शिक्षा नीति का ड्राफ्ट मोदी सरकार द्वारा जारी किया जाना है, इस कार्य हेतु सभी भारतीय जनता से सुझाव भी मांगे गए हैं। संघ ने सभी कम्प्यूटर प्रशिक्षितों से यह अनुरोध किया है कि वे ऑनलाइन/ऑफ लाइन जिस भी माध्यम से हो, अपने इस सुझाव को उत्तराखंड सरकार एवं केन्द्र सरकार के समक्ष भी रखें।

holy-ange-school
Joinsub_watsapp