Pithoragarh Kitab Kautik- साहित्य व संस्कृति के विविध रंगों का समागम

Pithoragarh Kitab Kautik -तीन दिवसीय कौतिक का मुख्य आयोजन शुरू पिथौरागढ़। जहां किताबों के स्टाल सहित स्थानीय उत्पादों और एपण कला आदि के स्टाल लगाए…

Pithoragarh Kitab Kautik -तीन दिवसीय कौतिक का मुख्य आयोजन शुरू

पिथौरागढ़। जहां किताबों के स्टाल सहित स्थानीय उत्पादों और एपण कला आदि के स्टाल लगाए गए हैं। इस मौके पर सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रम सहित छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। शाम को भाव राग ताल नाट्य एकेडमी रेपर्टरी की तरफ से श्हट माला के उस पारश् नाटक का मंचन भी किया गया।


Pithoragarh Kitab Kautik– विद्यार्थियों, युवाओं व बुजुर्गों में भारी उत्साह


जिला प्रशासन पिथौरागढ़ के तत्वावधान में जिला मुख्यालय में भाटकोट रोड पर स्थित नगर पालिका बारात घर में आयोजित पिथौरागढ़ किताब कौतिक को लेकर विद्यार्थियों, युवाओं व बुजुर्गों में भारी उत्साह है। बुधवार को दूसरे दिन नगरपालिका बारातघर में किताब कौतिक का मुख्य आयोजन शुरू हुआ।


मुख्य आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, अध्यक्ष नगर पालिका पिथौरागढ़ राजेंद्र सिंह रावत व जिलाधिकारी रीना जोशी सहित तमाम लेखक, साहित्य व संस्कृति प्रेमी समेत नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।