shishu-mandir

सहकारी बैंक रकम की वसूली को लेकर चलाएगा अभियान

editor1
1 Min Read
fire broke out
Screenshot-5

देहरादून। उत्तराखंड के सहकारी बैंकों के फंसे लगभग 166 करोड़ रुपये की वसूली को अभियान चलाया जाएगा। बैंक एक बार फिर वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत वसूली करेंगे। इसके तहत लोग मूलधन जमा कराकर अपने लोन से जुड़े मामले निपटा सकते हैं।

new-modern
gyan-vigyan

सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि आखिरी बार 10 फरवरी से 15 मार्च तक वन टाइम सेटलमेंट योजना चलाई जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि हर जिले से दो किसान और चार अधिकारी देश भ्रमण पर जाएंगे। इसके लिए उत्कृष्ट किसान चुने जाएंगे।

वहीं 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच जिलों में सीएम घस्यारी कल्याण योजना लांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1200 वित्तीय साक्षरता जागरूकता गोष्ठी और नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे। नाबार्ड बैंकों को प्रति गोष्ठी छह हजार रुपये देगा।