सीएम योगी के मंत्री ने दिए ये संकेत, बिजली के पुराने बिल होंगे माफ, इन उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

Advertisements Advertisements दक्षिणांचल का पुराना बकाया बिल वसूलने के लिए टोरंट नोटिस भेज रही है। परिजनों को नए कनेक्शन अभी नहीं मिल रहे हैं। ऐसे…

n66597210617484237939254d033edd866073e7f53f80757f2fbc1fe090d78b9c64ceb1da93c41cc4cf99d6
Advertisements
Advertisements

दक्षिणांचल का पुराना बकाया बिल वसूलने के लिए टोरंट नोटिस भेज रही है। परिजनों को नए कनेक्शन अभी नहीं मिल रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं से पुराने बिल का बकाया अब माफ किया जा रहा है। प्रभारी एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बैठक में इस बारे में संकेत दिए। उन्होंने डीएम को इस बारे में प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है।


टोरंट पावर पर 2008-09 से दक्षिणांचल का करीब 2200 करोड़ रुपये बकाया है। पुराने उपभोक्ताओं को बकाया वसूली के नोटिस भेजे जा रहे हैं। भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने यह समस्या प्रभारी मंत्री के समक्ष रखी। कहा कि बाबा पर बकाया था, अब पौत्र को कनेक्शन नहीं मिल रहा। 40 साल पुराने रिकाॅर्ड मांगे जा रहे हैं। ये तो उत्पीड़न है।


उपभोक्ताओं को चिह्नित कर बिल माफी का प्रस्ताव बनाएं। मुख्यमंत्री से चर्चा होने के बाद शासन स्तर पर निर्णय लिया गया है। टोरेंट पावर की ओर से घरेलू और व्यवसाय उपभोक्ताओं को 1 से 3 किलोवाट कनेक्शन देने की मांग भी उठाई जा रही है। इससे पहले सर्किट हाउस में पर्यटन मंत्री ने दैवीय आपदा से प्रभावित 43 लोगों को 11.26 लाख रुपये मुआवजा बांटा।

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल भवनों, स्मार्ट क्लास, लैब, डिजिटल लाइब्रेरी लोकार्पण समारोह का लखनऊ से प्रसारण हुआ। अभिभावकों के खातों में डीबीटी हस्तांतरित की गई। निपुण विद्यालयों को प्रमाणपत्र वितरित किए। फिर एक और बैठक में उन्होंने विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की।


ब्रज हवाई दर्शन करने वाले हेलीकॉप्टर कंपनी को पर्यटन विभाग ने नोटिस दिया। दिसंबर 2024 में बटेश्वर से मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर सेवा का उद्घाटन किया था लेकिन डेढ़ साल बाद भी हेलीकाप्टर उड नहीं पाया।


शिवाजी म्यूजियम के संबंध में मंत्री ने कहा दिसंबर 2025 तक म्यूजियम तैयार हो जाएगा। 198 करोड़ रुपये बजट स्वीकृत हो चुका है। कोठी मीना बाजार मैदान पर भी शिवाजी स्मारक के लिए भूमि अधिग्रहण होगा।