Skip to content
September 21, 2025
logo

उत्तरा न्यूज

हर जरूरी खबर
logo
  • होम
  • अभी अभी
  • उत्तराखंड
    • अल्मोड़ा
    • पिथौरागढ़
    • देहरादून
    • नैनीताल
    • चम्पावत
    • बागेश्वर
  • देश
  • दुनिया
  • विविध
    • मनोरंजन
    • राजनीति
  • Blog
  • Forums
  • Events
Home » latest » cm uttarakhand teerath singh rawat
अभी अभी अल्मोड़ा उत्तराखंड

सीएम (cm uttarakhand)तीरथ रावत ने कहा 2 दिन में अल्मोड़ा को मिल जाएंगे 35 आँक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स

cm uttarakhand

Newsdesk Uttranews

Newsdesk Uttranews

10 May, 20217:06 PM almora newsCM teerath singh rawatcm uttarakhandCM uttarakhand newsteerath singh rawat
Facebook X/Twitter LinkedIn WhatsApp

अल्मोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री(cm uttarakhand) तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अल्मोड़ा के लिए 35 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स का आवंटन किया गया है जो कि अल्मोड़ा को 1-2 दिन में मिल जाएंगे।

यहां देखें संबंधित वीडियो

अल्मोड़ा पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत ने कही यह बड़ी बात

Almora- covid hospital पहुंचे सीएम ने कही यह बड़ी बात@uttranews

अल्मोड़ा, 10 मई 2021- अल्मोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री(cm uttarakhand) तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अल्मोड़ा के लिए 35 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स का आवंटन किया गया है जो कि अल्मोड़ा को 1-2 दिन में मिल जाएंगे।

cm uttarakhand

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री (cm uttarakhand)तीरथ सिंह रावत जनपद मुख्यालय पहुॅचे जहाॅ उन्होंने बेस चिकित्सालय/मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया।

उन्होंने बेस चिकित्सालय में चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ((cm uttarakhand)सर्वप्रथम चिकित्सालय में कोरोना मरीजो की जानकारी के लिए स्थापित हैल्प डैस्क का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने चिकित्सालय में स्थापित डिजीटल डिस्प्ले सिस्टम का निरीक्षण भी किया, इस डिस्प्ले के माध्यम से लोग प्रतिदिन बेस में हो रहे आरटीपीसीआर सैम्पल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


उन्होंने वहीं कोविड कन्ट्रोल रूम का भी उन्होंने निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने सीएनडीएस द्वारा बनाये जा रहे 12 बैड के आईसीयू कक्षों का निरीक्षण भी किया। प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. आर जी नौटियाल द्वारा इसके बारे में जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने आईसीयू कक्ष को जल्द से जल्द संचालित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।


  निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड वार्ड व उसमें भर्ती मरीजों की जानकारी अधिकारियो से प्राप्त की और कहा कि मरीजों के ईलाज में किसी भी प्रकार की कमी न होने दी जाय और  उन्हें बेहतर ईलाज मुहैया कराया जाय। इस दौरान एचएलएल संस्था द्वारा बेस में निर्माणाधीन आक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधिकारियों को 25 मई तक प्लान्ट निर्माण करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि एचएलएल के उच्चाधिकारियों से उनके द्वारा पृथक से वार्ता कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के अवशेष निर्माण कार्य किन्ही कारणों से रूके थे जो अब प्रारम्भ हो चुके है और उन्हंे जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक संसाधनों की कमी आडे़ नहीं आने दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेजों में अन्तिम वर्ष के छात्रों व पूर्व सैनिकों की सेवायें लेकर कोविड में मैनपावर की कमी को दूर किया जायेगा।

Almora- नगर पालिका अध्यक्ष ने की कोविड कर्फ्यू का पूर्ण पालन करने की अपील@uttranews


       
सीएम (cm uttarakhand)ने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया

 इसके बाद मुख्यमंत्री ((cm uttarakhand)द्वारा राजकीय होटल मैनेजमेंट में चल रहे वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण भी किया उन्होंने टीका लगा रहे लोगों से जानकारी प्राप्त की और कहा कि हमें अधिक से अधिक लोगो का टीकाकरण करते हुए इस महामारी को रोकने के प्रयास करने होंगे।
उन्होंने कहा कि आज से प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों के लिए मुफ्त टीकाकरण प्रारम्भ किया गया है जिसमें 400 करोड़ से अधिक धनराशि का व्यय होगी जिसका वहन राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।

cm uttarakhand

उन्होंने कहा कि सरकार जनता के साथ खड़ी है सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में मीडिया कर्मियों द्वारा बेहतर कार्य किया गया है इस दौरान मीडिया के महत्व को देखते हुए उन्हें फ्रन्ट लाईन वर्कर के रूप में प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगायी जा रही है।


 
होटल मैनेजमेंट में एक संक्षिप्त बैठक के दौरान मुख्यमंत्री (cm uttarakhand) ने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए बेहतर प्रबन्ध करने, दवाईयों व आवश्यक उपकरणों की कालाबाजारी करने वाले पर सख्ती और जनपद की सीमाओं में कड़ी निगरानी रखते हुए प्रत्येक आने वाले व्यक्ति की गहन जाॅच करने के निर्देश दिये।

। Somehswar के इन दो गांव में 67 की रिपोर्ट आई पाँजिटिव, प्रशासन ने बनाया माइक्रो कंटेंटमेंट जोन(Micro Content Zone)

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है आशा सर्विलांस बढ़ाया जाय। पाॅजिटिव आ रहे लोगो को होम आईसोलेशन किट तत्काल उपलब्ध कराये और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहें।

cm uttarakhand ने कहा कि लोगों को इस बात के लिए प्रेरित् किया जाय कि हल्के लक्षण होने पर भी अपनी जाॅच अवश्यक करायें व डाक्टर का परामर्श अवश्य लें।

। उत्तराखण्ड में उपनल (UPNL) के माध्यम से निकली भर्तियां, करें आवेदन


जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जनपद में करोना संक्रमण की रोकथाम एवं आवश्यक तैयारियों की पाॅवर पाइंट प्रेजेंटशन के माध्यम से मुख्यमंत्री (cm uttarakhand)के सम्मुख रखी। इस दौरान प्राचार्य मेडिकल कालेज आर0जी0 नौटियाल ने भी मेडिकल कालेज के कार्यों की प्रगति व समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान, सांसद अजय टम्टा, विधायक महेश नेगी, विधायक महेश जीना ने कई समस्यायें सम्बन्धित क्षेत्र से मुख्यमंत्री के सम्मुख रखी जिस पर उन्होंने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। 

 इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्या, सांसद नैनीताल अजय भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हंयाकी, एसीएमओ डा0 योगेश पुरोहित, डा0 दीपाकंर डेनियल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मोनिका, तहसीलदार संजय कुमार, पीएमएस एच0सी0 गढ़कोटी, अनिल आर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द सिंह पिलख्वाल, रमेश बहुगुणा , कैलाश गुरूरानी, किरन पंत, पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी आदि उपस्थित थे।  

उत्तरा न्यूज यू ट्यूब चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Read More

Screenshot 20250920 204117

अल्मोड़ा:: केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय‌ टम्टा ने किया क्वारब के समीप बन रहे वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण

By editor1 20 Sep, 2025
#ट्रेंडिंग हैशटैग:almora newsCM teerath singh rawatcm uttarakhandCM uttarakhand newsteerath singh rawat

Post navigation

Previous Previous post: Betalghat- ग्रामीणों को मास्क व सेनेटाइजर (Mask and sanitizer) का किया वितरण
Next Next post: पिथौरागढ़ में 9 और लोगों ने कोरोना (Corona) से जान गंवाई
© Copyright All right reserved By उत्तरा न्यूज WordPress Powered By