अल्मोड़ा में सीएम का वादा (Cm promise )- अल्मोड़ा बाजार के विद्युत लाइन होगी भूमिगत, जागेश्वर मेले को राजकीय मेले का दर्जा

Newsdesk Uttranews
7 Min Read
Screenshot-5

                           

holy-ange-school

CM promise in Almora – Almora market’s power lines will be underground, Jageshwar fair state fair

                     

ezgif-1-436a9efdef

अल्मोड़ा, 27 जनवरी 2021। अल्मोड़ा पहुॅचे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा में विभिन्न कार्यों की घोषणा की।उन्होंने जागेश्वर धाम के मेले को राजकीय मेले का दर्जा देने की भी घोषणा की (CM promise)।

CM promise


सीएम ने राज्य भर में 132 एंबूलेंसो की व्यवस्था करने, व ब्लाँक स्तरीय सड़कों का चौड़ीकरण की घोषणा की (CM promise)।

सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं व किये गये क्रिया-कलापों की जानकारी दी।

डिग्री काँलेज मानिला कुणिधार का नाम स्वर्गीय जीना के नाम पर होगा- सीएम (CM rawat)ने की घोषणा

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति बेहद गम्भीर है इस हेतु 720 डाक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया गतिमान जो मार्च तक पूर्ण हो जायेगी ।

उन्होंने कहा कि इससे पूर्व राज्य सरकार द्वारा 2400 डाक्टरों की नियुक्ति की गयी है इसके अलावा 2500 नर्सों की भर्ती प्रक्रिया को अनुमोदित कर जल्दी इस पर प्रक्रिया शुरू हो जायेगी (CM promise)।

उन्होंने कहा कि 132 एम्बुलेंस जल्दी ही राज्य को मिल जायेंगी जिससे दूरस्थ क्षेत्र तक गंभीर मरीजो को अस्पताल तक पहुॅचाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला अस्पताल तक आईसीयू बना दिये गये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 121 पुलो को फेस-2 हेतु भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है जिसमें 530 करोड़ रूपये का व्यय आयेगा । अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के अन्तर्गत पूरे देश में 22 हजार चिकित्सालयों को चिन्हित किया गया है जिसमें मरीज अपना ईलाज करा सकेंगे।


उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए 500 विद्यालयों को वर्चुवल क्लास से जोड़ दिया गया है वहीं उच्च शिक्षा में 97 प्रतिशत फैकल्टी व लगभग सभी महाविद्यालयों के अपने भवन स्वीकृत कर दिये गये है। प्रत्येक ब्लाॅक में अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले जा रहे है (CM’s promise)।

उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रत्येक घर में जल उपलब्ध कराया जा रहा है इसको तीन फेस में पूरा किया जायेगा जिसमें प्रथम फेस में कनेक्शन लगाना, दूसरा पानी की मात्रा को बढ़ाना व तीसरा उसकी गुणवत्ता में सुधार करना है। उन्होंने बताया कि 2023 तक इस लक्ष्य को पूर्णकर लिया जायेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक ब्लाॅक मुख्यालय में ट्रैफिक नियन्त्रण करने के लिए कम आबादी वाले ब्लाॅक मुख्यालयों में डेढ़ लेन व ज्यादा आबादी वाले ब्लाॅक मुख्यालयों में दो लेन की सड़क बनायी जायेगी (CM promise)।

उपनल (UPNL) में उपलब्ध ताजा नौकरियां ऐसे देखें

उन्होंने कहा कि आये दिन पहाड़ों में महिलाओं की घास लाते वक्त या जंगली जानवरों के हमले में मृत्यु हो जाती है इसको रोकने के लिए प्रदेश सरकार की पाॅच वर्ष की योजना है जिसके अन्तर्गत पर्याप्त मात्रा में घास उगाई जायेगी उसे सब्सीडी के रूप में बेचा जायेगा।


उन्होंने कहा कि कसारदेवी क्षेत्र स्थित डीनापानी में आपदा प्रबन्धन विभाग के स्वामित्व की भूमि पर आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी प्रशिक्षणों हेतु उच्च स्तरीय रीजनल ट्रेनिंग सेन्टर बनाया जायेगा(CM promise), अल्मोड़ा बाजार में विद्युत, टेलीफोन एवं अन्य झूलते तारों को भूमिगत किया जायेगा, पाण्डेखोला स्थित जजी, विकासभवन तथा निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन को जाने वाली सड़क का चौडीकरण किया जायेगा, धौलछीना में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा,

डिग्री काँलेज मानिला कुणिधार का नाम स्वर्गीय जीना के नाम पर होगा- सीएम (CM rawat) ने की घोषणा

कोसी से हवालबाग में एग्रो प्रोसेसिंग ग्रोथ सेन्टर को जोड़ने वाली सड़क एवं अन्य अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जायेगा, स्यालीधार/पाण्डेखोला में राजस्व विभाग की आवासीय काॅलोनी का निर्माण किया जायेगा, महतगाॅव से हवालबाग को जोड़ने वाले पुल का निर्माण किया जायेगा, अल्मोड़ा में गैस गोदाम के पास अपर माल रोड एवं लोअर माल रोड को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण किया जायेगा, बेस-बेतालेश्वर मोटर मार्ग से विकास भवन तक मोटर मार्ग का निर्माण किया जायेगा, जागेश्वर धाम में मोक्षदा हरित शवदाह प्रणाली का निर्माण किया जायेगा, जागेश्वर में आरतोला से फुलई जागेश्वर, मन्तोला, गोठयूड़ा, भगरतोला, चमुवा, नैनी आदि ग्रामों हेतु बाईपास का निर्माण किया जायेगा,

जागेश्वर धाम श्रावणी मेले को राज्य मेला घोषित किया जायेगा (CM promise), जागेश्वर धाम में पवित्र जटागंगा उद्गम स्थल का विकास किया जायेगा, जागेश्वर धाम में मुख्य प्रवेश द्वार आरतोला का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा तथा आरतोला से जागेश्वर मोटर मार्ग में स्थित पौराणिक मन्दिरों, गुफाओं, ब्रहाकुण्ड एवं रैनबसेरे का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा, लखुडियार चित्रित शैलाश्रय, ग्राम दिगोली अल्मोड़ा का सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जायेगा, त्रिनेश्वर एकादश रूद्र महादेव मन्दिर एवं नौदेवल मन्दिर समूह, ग्राम बमनस्वाल का जीर्णोद्धार कार्य किया जायेगा, पातालदेवी मन्दिर ग्राम शैल का जीर्णोद्धार किया जायेगा, शीतलाखेत एवं इसके आस-पास के क्षेत्र को सेब उत्पादक पट्टी के रूप में विकसित किया जायेगा

(CM promise) तथा यहाॅ उद्यान विभाग की भूमि पर अवस्थापना विकास सम्बन्धी कार्य कराये जायेंगे, तहसील जैंती अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुमाल्सौ के तोक खड़ियानौली में लिफ्ट सिंचाई योजना का निर्माण किया जायेगा, चायखान-थुवासीमल मोटर मार्ग के किमी 10 से निरई ग्राम पंचायत तक 02 किमी सड़क का डामरीकरण एवं अन्य कार्य किया जायेगा, चलमोड़ी ग्राड़ से नया सिरकोट तक 05 किमी0 मोटर मार्ग का निर्माण किया जायेगा है।

सरकारी नौकरी Government job notification हेतु यहां करें एप्लाई

इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा0 धन सिंह रावत, बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्या, सांसद अजय टम्टा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग ज्योति साह , मुख्यमंत्री के  जनसंपर्क अधिकारी विजय बिष्ट, बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, महामंत्री महेश नयाल, आयुक्त कुमाऊ मण्डल अरविन्द सिंह हयांकी, पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, एसडीएम भनौली मोनिका के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

ताजा वीडीयो अपडेट के लिए हमारे youtube चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp