shishu-mandir

नैनबाग हादसे पर सीएम ने जताया दुख मृतक परिजनों को दो—दो लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

देहरादून। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद टिहरी में नैनबाग-विकासनगर मार्ग पर नैनबाग के समीप हुई वाहन दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये व गम्भीर घायलों को 50-50 हजार रूपये की सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दिए जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जाँच के भी निर्देश दिए हैं।मंगलवार की सुबह नैनबाग के समीप एक वाहन गहरी खाई में गिर गया था जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर देहरादून से लाखामंडल आ रही एक कार सिलासू पुल के समीप अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरी। दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों का नैनबाग पीएचसी में डॉक्टरों की टीम ने पीएम कर शवों को परिजनों को सौंप दिया। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे देहरादून से लाखामंडल आ रही एक कार के एनएच-507 दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर सिलासू पुल के समीप अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर नीचे यमुना नदी के किनारे जा गिरी। नैनबाग पुलिस को पुलिस कंट्रोल रूम से कार दुर्घटना की सूचना मिली। कार दुर्घटनाग्रस्त होने से कार में सवार बाबूराम गौड़ (46) पुत्र बुद्धिराम, दर्शनी देवी (45) पत्नी बाबूराम, मयंक गौड़ ऊर्फ हैप्पी (19) पुत्र बाबूराम, रीना (28) पत्नी तिलकराम, शानू (डेढ़ वर्ष) पुत्री तिलकराम सभी निवासी लाखामंडल थाना चकरता देहरादून (एक ही परिवार) के दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि कार में सवार अंकुश गौड़ (20) पुत्र महिमानंद, बबीता (30) पत्नी विशंभर निवासी लाखामंडल गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस और एसडीआरफ की टीम ने करीब दो घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों को लोनिवि गेस्ट हाउस नैनबाग के हैलीपैड से हैली सेवा की मदद से देहरादून स्थित सिनर्जी अस्पताल पहुंचाया गया जहां घायलों का उपचार चल रहा है।

new-modern
gyan-vigyan